भरतपुर । जिला कांग्रेस कमेटी ;अनुसूचित जाति विभागद्ध के निवर्तमान शहर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि शहर के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम की पुरानी बिल्डिंग में गत एक सप्ताह से ज्यादा समय से गंदा पानी जमा है जिसकी निकासी की अभी तक कोई व्यवस्था अस्पताल प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है उसी जगह दवा अकाउंट होने से मरीजों को पानी में ही खड़े होकर दवाइयों के लिए लंबी.लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है। इस कारण मरीजों में निरंतर बीमारियों का भय बना हुआ हैए अस्पताल में पानी भरा होने से मरीज दवा काउंटर तक पहुंचने में असमर्थ सिद्ध हो रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ शहर के बीचोंबीच स्थित सेटेलाइट अस्पताल मैं अतिरिक्त दवा काउंटर होने के बावजूद अस्पताल के प्रभारी की मनमानी के चलते उन्हें नियमित खोला नही जाता जिसके कारण मरीज एक ही दवा काउंटर पर लंबी.लंबी लाइनों में धूप में खड़े रहते हैं पूर्व में भी इस संबंध में चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखा जा चुका है तब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
अतः शहर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि सेटेलाइट हॉस्पिटल में उपस्थित दवा काउंटर खिड़कियों को 5 दिन में नहीं खोला गया तो सेटेलाइट हॉस्पिटल पर जिला कांग्रेस कमेटीए अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आमरण अनशन किया जाएग। इस मौके पर अजा विभाग के शहर अध्यक्ष संतोष निमेष एडवोकेट, गोविंद सिंहए भगवान सिंह कटारा राहुल सिंह राजेशए भवानी सिंह आदि कांग्रेसीए पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।